राज्य कर्मचारियों को समय से मिलेगा वेतन, योगी सरकार का आदेश
वित्त विभाग ने सभी विभागों को बजट आवंटन की प्रत्याशा में राज्य कर्मचारियों, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थानों तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय के नियमित शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मार्च 2022 के वेतन का भुगतान अप्रैल में समय पर करने को कहा है।
वित्त विभाग के विशेष सचिव आलोक दीक्षित द्वारा मंगलवार को जारी यह शासनादेश सभी विभागाध्यक्ष, प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष, सभी जिलाधिकारी और सभी मुख्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी को संबोधित है। कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीने (अप्रैल से जुलाई 2022) तक के लिए लेखानुदान की मांगे विधानमंडल द्वारा पारित हो चुकी हैं। मंगलवार को ही अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा सचिवालय के सभी अनुभागों को लेखानुदान अवधि की वित्तीय स्वीकृतियां जारी किए जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें