सरकारी नीतियों के खिलाफ लामबद्ध हुए कर्मचारी, नारेबाजी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय ट्रेड यूनियन, केंद्र, राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने विरोध का बिगुल फूंका। बिजली विभाग, पीडब्लूडी, गवर्नमेंट प्रेस के सैकड़ों कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।
कार्यालयों में बैठक, सभा के माध्यम से सरकारी उपक्रमों में निजीकरण, पेंशन विसंगति आदि मुद्दों पर आवाज उठाई। इस दौरान विभागों में सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित दिखा। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी एकजुटता सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर देगी। प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकारी नीतियों के विरोध में काफी देर तक नारेबाजी भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें