Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 मार्च 2022

आठ यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी अपनाने की इच्छा जताई:यूजीसी के चेयरमैन


 

आठ यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी अपनाने की इच्छा जताई:यूजीसी के चेयरमैन

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कुल आठ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के स्कोर के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की इच्छा जताई है। इनमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और जामिया हमदर्द जैसी यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।  

कुमार ने सोमवार को इन सभी आठ यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों से मुलाकात की।टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटीज के अलावा इन आठ यूनिवर्सिटीज में गांधीग्राम रुरल इंस्टीट्यूट, गुजरात विद्दापीठ, अहमदाबाद आदि यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटीज के लिए यह एक अच्छा मौका है, जब वे सीयूईटी अपना सकती हैं और स्टूडेंट्स को 12वीं में अच्छा स्कोर लाने के तनाव और कई एंट्रेंस टेस्ट देने से बचा सकती है। 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। एजेंसी ने शनिवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि सीयूईटी देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एकल खिड़की अवसर प्रदान करेगा। उसने कहा कि सीयूईटी (यूजी) -2022 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें