रिजल्ट में गड़बड़ी की बात इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में सत्र 2020-21 के तहत एमए प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाए थे। इस प्रकरण को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 26 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर विभागाध्यक्ष प्रो. कृपा शंकर पांडेय ने सोमवार को नोटिस जारी कर छात्र-छात्राओं से अंकपत्र की मूल प्रति विभाग में जमा करने को कहा है। इसके बाद नए सिरे से परिणाम जारी किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर पांडेय ने बताया कि हिन्दी विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर 2020-21 के अंक पत्र में त्रुटि आ गई थी। इसलिए सभी विद्यार्थी अपने अंकपत्र की मूलप्रति 30 मार्च तक विभाग में जमा कर दें। इसके बाद अंकपत्र में आई त्रुटि में सुधार कर प्राप्त कराया जाएगा। विदित हो कि कोरोना के चलते एमए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को अधिन्यास अंक के आधार पर प्रोन्नत कर दिया गया था। अब तक केवल प्रथम सेमेस्टर की रिजल्ट घोषित किया गया। छात्रों ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में अधिन्यास के जरिए अंक देने थे, लेकिन ऐसा नहीं कर शिक्षकों ने बहुत कम अंक देकर परिणाम जारी कर दिया। इन अंकों को अंकपत्र में भी नहीं दर्शाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें