मायावती ने की सेना में भर्ती पर रोक हटाने की मांग, कहा-कोरोना के हालात नार्मल हैं, केंद्र करे विचार
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में सिर्फ एक सीट जीतने वाली बसपा की मुखिया मायावती ने अब पार्टी की ओवरहालिंग और मुद्दों को उठाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने सेना भर्ती पर लगी रोक का मामला उठाया। मायावती ने मांग की है कि चूंकि कोरोना के हालात अब नार्मल हैं इसलिए सेना में भर्ती रैलियोंके आयोजन पर पिछले दो सालों से लगी रोक हटाई जाए।
एक ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा-'कोरोना के कारण सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो साल से लगी हुई रोक अभी आगे लगातार जारी रहेगी। संसद में दी गई यह जानकारी निश्चय ही देश के नौजवानों, बेरोजगार परिवारों व खासकर सेना में भर्ती का जज़्बा रखने वाले परिश्रमी युवाओं के लिए अच्छी ख़बर नहीं है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर सैन्य अफसर भी चिन्तित हैं, क्योंकि उनके अनुसार इस आर्मी रिक्रूटमेन्ट रैलियों पर अनवरत पाबन्दी का बुरा प्रभाव सेना की तैयारियों पर नीचे तक पड़ेगा। अब जबकि कोरोना के हालात नार्मल हैं, केन्द्र सरकार दोनों पहलुओं पर यथासमय पुनर्विचार करे।
1. कोरोना के कारण सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो साल से लगी हुई रोक अभी आगे लगातार जारी रहेगी। संसद में दी गई यह जानकारी निश्चय ही देश के नौजवानों, बेरोजगार परिवारों व खासकर सेना में भर्ती का जज़्बा रखने वाले परिश्रमी युवाओं के लिए अच्छी ख़बर नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) March 28, 2022
2. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर सैन्य अफसर भी चिन्तित हैं, क्योंकि उनके अनुसार इस आर्मी रिक्रूटमेन्ट रैलियों पर अनवरत पाबन्दी का बुरा प्रभाव सेना की तैयारियों पर नीचे तक पड़ेगा। अब जबकि कोरोना के हालात नार्मल हैं, केन्द्र सरकार दोनों पहलुओं पर यथासमय पुनर्विचार करे।
— Mayawati (@Mayawati) March 28, 2022
यूपी चुनाव में उठा था सेना में भर्ती का मामला
सेना में भर्ती पर रोक का मामला हाल में सम्पन्न यूपी विधानसभा के चुनाव में बार-बार उठा था। अखिलेश यादव ने अपनी कई रैलियों में फौज में भर्ती रुकी होने का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की देवरिया और बलिया की चुनावी सभाओं में भी यह मुद्दा उठा। राजनाथ सिंह जब अपना भाषण खत्म करने को थे, तभी कुछ कुछ युवकों ने फौज में भर्ती खोलने की मांग शुरू कर दी। इस पर राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही भर्ती खोली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें