Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 26 मार्च 2022

यूपी बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने का दिया फरमान



 यूपी बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने का दिया फरमान

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से को प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों (नकल) के प्रयोग की प्रवृत्ति / सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है।हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराए जाने परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक / अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी प्रथम बार ऑन लाईन साफ्टवेयर के माध्यम से लगाई गई।  

शासन स्तर पर समीक्षा तथा शासन एवं निदेशालय स्तर के अधिकारियों की ओर से किए गए फील्ड निरीक्षण / पर्यवेक्षण के उपरान्त कई तथ्य संज्ञान में आए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा 2022 में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी एवं उपस्थिति साफ्टवेयर के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए थे । विशेष परिस्थितियों में जिला विद्यालय निरीक्षकों को स्थानीय आवश्यकतानुसार ड्यूटी परिवर्तन / संशोधन का अधिकार दिया गया था। किन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से उक्त कार्य स्वयं न करके केन्द्र व्यवस्थापकों को दे दिया गया है। इससे केन्द्र व्यवस्थापकों की ओर से मनमाने तरीके से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी संशोधित / परिवर्तित की जा रही है, जो शासनादेश की मंशा के प्रतिकूल है।

सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया था कि परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व एवं पश्चात कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी साफ्टवेयर के माध्यम से प्रमाणित की जायेगी, किन्तु बडी संख्या में परीक्षा कार्य में लगे हुए कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है। इसके कारण परीक्षा कार्य में लगे हुए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सत्यापित नहीं हो पा रही है। ड्यूटी सत्यापित न होने से उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं हो पाएगा। अतः इस संबंध में शासन के आदेश पर अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकतानुसार केन्द्र व्यवस्थापक / अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को तत्काल संशोधित एवं परिवर्तित करते हुए अवगत कराए।परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत बाह्य एवं 50 प्रतिशत आन्तरिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश के कम में जनपद के जिन परीक्षा केन्द्रों में उक्त व्यवस्था का उल्लंघन हुआ है, उसको तत्काल उपरोक्त समय-सीमा में ठीक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि 24 एवं 25 की परीक्षा में जिन कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति साफ्टवेयर के माध्यम से दर्ज नहीं की गयी है, उनकी उपस्थिति को साफ्टवेयर पर तत्काल तक दर्ज कर लिया जाए। सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरजे मौर्य ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में निर्देश जारी कर दिया गया है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें