BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग निकालेगा 2247 पदों पर भर्ती का विज्ञापन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग जल्द तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन निकालेगा। इसकी तैयारी चल रही है। आयोग की ओर से लगभग 2247 पदों के लिए विज्ञापन निकलेगा। आयोग की ओर से सचिवालय सहायक के 1360, मलेरिया निरीक्षक के 74 पद, अंकेक्षक निदेशालय के लिए 370 पद, योजना सहायक के 84 एवं 41 पद, डाटा इंट्री ऑपरेटर के दो, अंकेक्षक (सहयोग समितियां) के 256 पद, गृहपति सह लिपिक के 20 (केवल महिलाओं के लिए) एवं गृहपति सह लिपिक 40 पद के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है।
आयोग की ओर से अप्रैल में नई वैकेंसी के लिए आवेदन लिया जा सकता है। हालांकि आयोग की ओर से सात साल पूर्व की इंटर लेवल का फाइनल रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने में सात साल लग चुके हैं। इस बार एनसीएल की वजह से मामला कोर्ट में चला गया है, जबकि दिसंबर में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें