Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 मार्च 2022

Child vaccination: साढ़े तीन लाख बच्चों को मिलेगा कोरोना का रक्षाकवच


 

Child vaccination: साढ़े तीन लाख बच्चों को मिलेगा कोरोना का रक्षाकवच

कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। अभियान आज से शुरू होगा। बेली अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 3 लाख 52 हजार 226 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

टीकाकरण प्रभारी डॉ. तीरथलाल ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाला टीका अलग है। बच्चों को कार्बी वैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में होगा। फिलहाल दो ही टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार टीमें लगाई जाएंगी।

टीकाकरण के लिए बच्चों को अपने साथ स्कूल का परिचय पत्र, आधार कार्ड या अन्य कोई एक पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होगा। बताया कि जिले में 12 से 14 साल के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। निर्धारित लक्ष्य सीमा के अंतर्गत सभी बच्चों शीघ्र टीकाकरण कराने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें