CISCE Date Sheet: क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए मिलेंगे 10 मिनट, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी
CISCE Semester 2 Date Sheet 2022: जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इंजीनियर प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों को घोषणा के बाद विभिन्न केंद्रीय व राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी, सीआइएससीई ने आइसीएसई और आइएससी की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने कक्षा 10 यानि आईसीएसई और कक्षा 12 यानि आइएससी की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए डेटशीट वीरवार, 3 मार्च 2022 को जारी की। काउंसिल द्वारा जारी सीआइएससीई सेमेस्टर 2 डेटशीट 2022 के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनो ही कक्षाओं के सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम के दौरान हर विषय के प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, जो कि परीक्षा अवधि 1 घंटा 30 मिनट के अतिरिक्त होगा।
25 अप्रैल से शुरू होंगी आईसीएसई और आइएससी परीक्षाएं
सीआइएससीई द्वारा पहली बार वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजन महामारी के चलते प्रभावित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते किए जाने की घोषणा की गयी थी। इस क्रम में काउंसिल ने पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर की गईं। वहीं, 10वीं और 12वीं के दूसरे चरण यानि सेमेस्टर 2 की परीक्षाओं का आयोजन अब 25 अप्रैल से किया जाना है। जहां आईसीएसई की परीक्षाएं 20 मई तक चलेंगी तो वहीं आइएससी की परीक्षाएं 6 जून तक आयोजित की जानी हैं। स्टूडेंट्स सीआइएससीई सेमेस्टर 2 डेटशीट 2022 को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करके विषयवार परीक्षा तारीखें जान सकते हैं।
सीआइएससीई सेमेस्टर 2 डेटशीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड लिंक
आईसीएसई एग्जाम सुबह और आइएससी परीक्षाएं दोपहर में
सीआइएससीई द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी, जो कि 11 बजे से शुरू होगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर सुबह 10.50 बजे ही दे दिया जाएगा। वहीं, कक्षा 12 के सभी पेपर दोपहर 2 बजे से आयोजित होंगे, जिसके लिए प्रश्न-पत्र 1.50 पर वितरित कर दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें