CTET 2021-22: कम प्रश्नों को हल करने वाले अभ्यर्थी भी CTET में हो सकते हैं पास, जानें क्या है पूरी बात और रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के रिजल्ट का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक इसका रिजल्ट 15 फरवरी को ही जारी किया जाना था, लेकिन CBSE ने इसे अभी तक नहीं जारी किया है। CTET 2021 में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी CBSE से इसे जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं और इसकेलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलन भी शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी CBSE तथा शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को अपने ट्वीट्स में टैग कर इसका रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं।
कम प्रश्नों को हल करने वाले अभ्यर्थी भी इसमें हो सकते हैं पास :
अगर आपने CTET 2021 में हिस्सा लिया है और इसमें आपने कट ऑफ से कम प्रश्नों को हल किया है तो भी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा सकती है और इसके लागू होने पर अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स भी मिल सकता है। गौरतलब है कि कई शिफ्ट्स में इस परीक्षा को आयोजित किये जाने की वजह से CBSE ने पहले ही एक नोटिस जारी करके बताया था कि अगर इसपरीक्षा में क्वेश्चन पेपर के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग होता है तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा सकती है।
किन परिस्थितियों में मिल सकता है एक्स्ट्रा मार्क्स :
इस परीक्षा में अगर आपकी शिफ्ट में कठिन प्रश्न आये होंगे तो नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद आपको कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकते हैं। दरअसल नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट मेंकठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से मौका मिल सके।
कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट :
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE इस परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकती है। CBSE द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थी उसे CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगेऔर सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर एकाउंट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें