Lucknow University: आइएमएस में एमबीए, बीबीए की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का बदला शेड्यूल, जानिए कब होंगी परीक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में संचालित एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों की 24 मार्च से प्रस्तावित प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कराने की तैयारी है। जल्द ही इसका फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा।
आइएमएस में एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए आइबी, एमबीए एचआरआर, एमबीए मार्केटिंग प्रथम सेमेस्टर ओल्ड व न्यू कोर्स की परीक्षाएं 24 मार्च से दोपहर की पाली में होनी थीं। वहीं, बीबीए, बीबीए आइबी, बीबीए एमएस प्रथम सेमेस्टर ओल्ड कोर्स और नई शिक्षा नीति के अंतर्गत न्यू कोर्स की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू होनी थीं। करीब एक महीने पहले 24 फरवरी को इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया था। अब परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर हाल ही में नई गाइडलाइन जारी हुई है, जिसमें 29 मार्च से प्रथम सेमेस्टर कराई जानी है। इसलिए इन परीक्षाओं की तिथियां भी बदली जाएंगी। फिलहाल विभाग की ओर से इसकी सूचना विद्यार्थियों को दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले पुराने परिसर में लुंबा की ओर से संचालित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 मार्च से प्रस्तावित थीं। अब उसका भी नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
'प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू होनी हैं। इसलिए उससे पहले की प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां बदली जाएंगी। एमबीए, बीबीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।' विद्यानंद त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक, लखनऊ विश्वविद्यालय
एलएलबी में विद्यार्थियों की इंटर्नशिप हुई अनिवार्य : अब एलएलबी आनर्स और तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। नई शिक्षा नीति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने इसे तीसरे, पांचवें सहित कई सेमेस्टर में अनिवार्य किया है। इसके इंटर्नशिप की अवधि 21 दिन की होगी। इस दौरान विद्यार्थी वकालत के तरीके सीखेंगे। इंटर्नशिप के बाद इसका प्रोजेक्ट बनाकर संकाय में जमा करना होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलबी आनर्स, एलएलबी तीन वर्षीय व एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित है। इस बार चार नए जिले जुड़ने की वजह से एलएलबी व एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ही कराएगा। विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे, पांचवें सेमेस्टर और एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में पांचवें, सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप कराई जाएगी। विद्यार्थियों को प्रोफेशनल तरीके से तैयार करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।
बार काउंसिल के सदस्यों का बनेगा पैनल, मिलेगा विकल्प : विधि संकाय की ओर से इंटर्नशिप के लिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को जल्द ही पत्र भेजा जाएगा। प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि बार काउंसिल के उन अधिवक्ताओं का पैनल तैयार करेंगे, जो 10 साल से अधिक समय से वकालत कर रहे हैं। विद्यार्थियों को इन पैनल में शामिल नाम के विकल्प दिए जाएंगे। छात्र अपनी मर्जी से नाम चुन कर उनके पास इंटर्नशिप के लिए जा सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थी वकालत के गुण सीखेंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बनाकर लाना होगा कि इंटर्नशिप में क्या किया। इसी आधार पर नंबर दिए जाएंगे। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय से जुड़े एलएलबी के 38 कालेजों में भी लागू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें