MP Police bharti : एमपी पुलिस रिजल्ट के एक दिन बाद शिवराज सरकार का तोहफा, इन अभ्यर्थियों की राह होगी आसान
MP Police Constable Result : एमपी सरकार कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल ग्रामीण अभ्यर्थियों को पीईटी की ट्रेनिंग मुहैया कराएगी। मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा और महिलाएं जिन्हें पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण ( PET ) के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ट्रेनिंग देगा।
इससे युवा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण दीप्ती गौड़ मुखर्जी ने बताया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। अगले चरण में पास अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। ज्यादातर अभ्यर्थी विशेषकर ग्रामीणों क्षेत्रों के निवासी को खेल विधाओं जैसे दौड़, लम्बी कूद, शॉटपुट की सही तकनीकी जानकारी नहीं होती। अच्छी ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इनके सही टेक्निक और ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगा।
मुखर्जी ने बताया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी तथा कॉलेज के प्राचार्य की समिति गठित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी समिति के सचिव होंगे। समिति अभ्यर्थियों के अभ्यास के लिए स्थान, ट्रेनिंग की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने का निर्णय लेगी। यदि आवश्यक हो तो समिति शॉटपुट, लान्ग जम्प खेल के लिए स्थान एवं सामग्री के लिए जन-भागीदारी के माध्यम से व्यवस्था कर सकती है।
SMS से पास अभ्यर्थियों को किया जाएगा सूचित
उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त होने पर संबंधित को एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि यदि वे ट्रेनिंग सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक हो तो सीधे संबंधित खेल मैदान के प्रभारी प्रशिक्षक से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जिलास्तर पर चयनित खेल मैदान एवं प्रत्येक स्थल के प्रशिक्षण प्रभारी के नाम और अन्य जानकारी संबंधित विभागों तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 31 मार्च 2022 तक भेज जाने के निर्देश दिए गए है। यह जानकारी विभागीय वेबसाइट पर भी प्रदर्शित होगी। ट्रेनिंग में प्रतियोगिताओं के नियम, तकनीक, बैच संख्या, ट्रेनिंग की अवधि आदि की जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें