NEET , JEE Main 2022 Dates : एनटीए अधिकारी ने बताया, कब जारी होगी नीट और जेईई मेन की तिथियां
NEET , JEE Main Dates : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। इनमें जेईई (मेन), नीट-यूजी आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए अप्रैल महीने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की चिकित्सा सलाहकार परिषद ने गत सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के साथ एक बैठक की थी। तीन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है।”
पिछले साल, नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। 15.44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की थी।
पिछले वर्ष जेईई मेन चार बार आयोजित की गई थी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना के चलते अप्रैल मई सत्र की परीक्षा अगस्त व सितंबर में करवाई गई थी। हालांकि इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा वर्ष में चार की बजाय दो बार हो सकती है। मेरिट लिस्ट दोनों में से बेस्ट स्कोर के आधार पर तय होगी।
नीट परीक्षा के जरिए ही देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीए, बीएएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन होता है। जबकि जेईई मेन से देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलता है।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस आईआईटी प्रवेश परीक्षा है।नीट और जेईई के अलावा एनटीए 2022 में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सीईटी (कंबाइड एंट्रेंस टेस्ट) भी आयोजित करेगा। सीईटी मई या जून में आयोजित हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें