RRB Group D CBT , NTPC : सोशल मीडिया पर फिर फूटा रेलवे भर्ती अभ्यर्थियों का गुस्सा, बोले- फैसला ही नहीं एग्जाम डेट भी दो
RRB Group D , NTPC : 4 मार्च आते ही रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती के अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि 4 मार्च आ गया है और अभी तक सरकार ने ग्रुप डी भर्ती और एनटीपीसी रिजल्ट पर अपने फैसले का ऐलान नहीं किया है। गुस्साए उम्मीदवार हैश टैग #RRB_exam_date_do #RRBGroupD #RRBNTPC_1student_1result के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए मांग कर रहे हैं कि रेल मंत्रालय कमिटी की रिपोर्ट पर आज अपना निर्णय बताए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ग्रुप डी सीबीटी व एनटीपीसी रिजल्ट पर न सिर्फ अपना फैसला बताए बल्कि दोनों परीक्षाओं की तिथियों का भी ऐलान करे। आपको बता दें कि एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने के बाद आरआरबी ने आक्रोशित अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया था। इस समिति को 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। इस समिति की सिफारिश के आधार रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी में दो चरणों व एनटीपीसी रिजल्ट पैटर्न पर फैसला लेगा।
#RRB_exam_date_do
— Manohar choudhary (@manohar_shou) March 4, 2022
Today is 4th March, what is the decision of special committee members on RRB NTPC revised result???? @RailMinistry @AshwiniVaishnav #RRB_exam_date_do
#RRBNTPC_1student_1result
Today is 4th March, what is the decision of special committee members on RRB NTPC revised result???? @RailMinistry @AshwiniVaishnav #RRB_exam_date_do
— Bindu Maurya (@BinduMaurya12) March 4, 2022
#RRBNTPC_1student_1result
बताया जा रहा है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एनटीपीएसी रिजल्ट में सुधार करते हुए इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी। करीब सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया जाएगा।
Give some clarification about Committee report via press conference @AshwiniVaishnaw
— Jyoti Prakash Mohanty (@JyotiPra2000) March 4, 2022
We are eagerly waiting to see your decisions . #Ntpc #rrb_NTPC #RRBGroupD #RRB_exam_date_do
पढ़ें फैसले और परीक्षा तिथियों की मांग को लेकर क्या कह रहे अभ्यर्थी
बिंदु मौर्य नाम की अभ्यर्थी ने कहा, 'आज 4 मार्च है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा गठित समिति ने एनटीपीसी रिजल्ट पर क्या फैसला लिया? '
राधे श्याम पारीक नाम के अभ्यर्थी ने ट्विटर पर लिखा, 'कल सिर्फ घोषणा होगी की एनटीपीसी में रिवाइज्ड रिजल्ट आएगा, और ग्रुप डी में सिर्फ एक एग्जाम होगा। रिजल्ट और एग्जाम डेट के लिए और इंतजार करना होगा।'एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा, 'मंत्री जी आज 4 मार्च है NTPC रिपोर्ट का क्या हुआ? 3 साल तो देरी कर ही चुके हैं आपलोग अब कितना समय लेना है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें