RRB NTPC Result 2022 : जारी हुआ रेलवे एनटीपीसी भर्ती का संशोधित रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
RRB NTPC Revised Result 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार एनटीपीसी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया गया है। संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले इसकी घोषणा कर दी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।
एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं। एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था, वह पास ही रहेंगे।
पटना आरआरबी का संशोधित रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां हम आपकी सहूलियत के लिए सभी आरआरबी की वेबसाइट्स के Direct Link दे रहे हैं -
Ahmedabad, Patna, Ajmer , Allahabad,
Guwahati, Jammu. Kolkata, Malda, Mumbai,
Muzaffarpur, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendr
रेलवे ने सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थियों ने जिन पे-लेवल में पदों को वरीयता दी थी, उसे ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। दूसरे चरण के सीबीटी के लिए योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबरों को मेरिट की बजाय बढ़ते क्रम में जारी किया गया है।
रिजल्ट में एक अभ्यर्थी का रोल नंबर सिर्फ एक पे-लेवल के लिए होगा भले ही उसे एक से अधिक पे-लेवल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि कोई रोल नंबर एक से अधिक पे-लेवल में रिपीट न हो। पे-लेवल में रोल नंबरों की यूनिकनेस (अलग अलग रोल नंबर) बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। अभ्यर्थि अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना शॉर्टलिस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं।अब एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।
RRB NTPC Result : स्कोर चेक करने के लिए यहां देखें वेबसाइट्स की लिस्ट
RRB अहमदाबाद -- rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर -- rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद -- rrbald.gov.in
RRB बैंग्लोर -- rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल -- rrbbhopal.gov.in
RRB भुवनेश्वर -- rrbbbs.gov.in
RRB चंडीगढ़ -- rrbcdg.gov.in
RRB चैन्नई -- rrbchennai.gov.in
RRB बिलासपुर -- rrbbilaspur.gov.in
RRB मलदा -- rrbmalda.gov.in
RRB गुवाहटी -- rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू -- rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता -- rrbkolkata.gov.in
RRB मुबंई -- rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर -- rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना -- rrbpatna.gov.in
RRB रांची -- rrbranchi.gov.in
RRB Secunderaba -- rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुड़ी -- rrbsiliguri.gov.in
RRB तिरुवनंतपुरम -- rrbthiruvananthapuram.gov.in
गौरतलब है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिजल्ट के तरीके और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों में कराने के खिलाफ हजारों अभ्यर्थियों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद रेलवे ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी के सिफारिशों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांगे मान ली थी और संशोधित रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी। आरआरबी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच किया गया था। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद जनवरी में जारी किए गए सीबीटी-1 रिजल्ट को रद्द कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें