SSC GD Constable Result : रिजल्ट से पहले खुशखबरी, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कटऑफ मार्क्स घटाए गए
SSC GD Constable Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की न्यूनतम कटऑफ मार्क्स कम कर दिए हैं। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल का जारी होना है। रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत है।
एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर रहा है कि गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद पीईटी पीएसटी राउंड के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने को लेकर कटऑफ मार्क्स (पीईटी व पीएसटी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स) रिवाइज किए गए हैं। कटऑफ मार्क्स से मतलब यह है कि किसी अभ्यर्थियों को अगले राउंड पीईटी व पीएसटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतौल परीक्षा) कम के कम कितने मार्क्स चाहिए।
पहले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ईएसएम के लिए कटऑफ मार्क्स 35 प्रतिशत, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 33 प्रतिशत थे। अब इन्हें कम दिया गया है। अब सामान्य वर्ग के लिए 30 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत व एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 20 प्रतिशत कटऑफ मार्क्स हैं। ध्यान रहें कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर्स को 5 फीसदी (प्रश्न पत्र के कुल मार्क्स का), एनसीसी बी सर्टिफिकेट होल्डर्स को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट होल्डर्स को 2 फीसदी मार्क्स बोनस मार्क्स के तौर पर दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें