SSC MTS Notification 2021-2022 : एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन कल, 10वीं पास के लिए केंद्र सरकार में निकलेंगी हजारों भर्तियां
SSC MTS Notification 2021 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कल मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। 10वीं पास के लिए निकलने वाली इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े एमटीएस के पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया कल से ही शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। परीक्षा जून 2022 में होगी। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास।
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष । एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)
चयन
पेपर-1 और पेपर-2। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा।
फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें