SSC MTS Result 2021 : खत्म होने वाला है एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार, ssc.nic.in पर देख सकेंगे स्कोर कार्ड
SSC MTS Result 2021 : एसएससी एमटीएस रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 28 फरवरी 2022 को जारी नहीं हो सका। लेकिन परिणाम के बहुत जल्द जारी होने की उम्मीद है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती परीक्षा (टियर-1) के अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। एसएससी एमटीएस रिजल्ट के साथ ही टीयर-1 परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' भी जारी की जाएगी।
एमटीएस पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC MTS 2021 : यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- SSC MTS Tier 1 Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना यूजर नेम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें