UGC ने की नए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज की घोषणा, देखें लिस्ट
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी से लेकर मेडिकल और सर्जरी, स्पोर्ट्स तक विभिन्न विषयों पर नए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) डिग्री कोर्सेज की लिस्ट की घोषणा की है।यूजीसी ने बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ Sowa-Rigpa मेडिसिन एंड सर्जरी पर नए डिग्री कोर्स की घोषणा की।यूजीसी के अनुसार, कोई भी डिग्री जिसका उल्लेख नोटिफिकेशन और उसके बाद के संशोधन में नहीं है, उसे गैर-मान्यता प्राप्त माना जाएगा।
UGC की ओर से अप्रूव्ड नए डिग्री कोर्सेज की लिस्ट यहां दी गई है।
मेडिसिन एंड सर्जरी
बैचलर ऑफ सोवा रिग्पा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSRMS)
इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/डिजाइन
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech)
मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech)
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM)
बैचलर ऑफ अर्बन डिजाइन (BUD)
मास्टर्स ऑफ अर्बन डिजाइन (MUD)
स्पोर्ट्स
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (BSM)
मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (MSM)
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (BSS)
मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (MSS)
इस बीच, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की कोर्स अवधि तीन से घटाकर दो साल कर दी गई, जबकि बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल कोर्स की अवधि थेरेपी (BOT) चार साल से बढ़कर साढ़े चार साल हो गई। विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट- ugc.ac.in पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें