UP BEd : 337 बीएड अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई
UP BEd JEE 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में कुछ अभ्यर्थियों को किसी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं हो पाई है। ऐसे अभ्यर्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया अग्रिम शुल्क, उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के बैंक खाते में वापस किए जाने का प्रावधान है। इन अभ्यर्थियों में से 337 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनसे, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनका बैंक खाता विवरण भरने में त्रुटि हो गयी है। फलस्वरूप इनके खातों में अग्रिम शुल्क रुपए 51250 की राशि वापस नहीं की जा सकी है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस सूची में अंकित सभी 337 अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना अथवा अपने माता-पिता के बैंक खाते के संबंध में refundjeebed2021@gmail.com पर सूचना दें। जिसमें खाता धारक का नाम (अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके माता-पिता), खाता संख्या, आईएफएससी कोड बैंक का नाम व शाखा का पता स्पष्ट रूप से ईमेल करना होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से उपरोक्त ईमेल पर संलग्न कर दिनांक 13 मार्च तक भेज दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें