UP Board Exam 2022: 29 मार्च की परीक्षा में 77139 छात्र रहे अनुपस्थित, 5 नकलची पकड़े
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान मंगलवार को पूरे प्रदेश में 77139 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे, जबकि पांच विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत व इंटर चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक) व रंजन कला के लिए पंजीकृत 7,71,822 परीक्षार्थियों में से 77041 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत वादन व इंटर अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल-पुराना पाठ्यक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) में पंजीकृत 2094 में से 98 अनुपस्थित रहे। प्रयागराज में दोनों पालियों में 3505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल वाणिज्य व इंटर भाषा जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल सिलाई व इंटर अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
11 अप्रैल तक चलाई जा रहीं फ्री बसें:
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी हैं और 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। प्रदेश भर में 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें लखनऊ समेत प्रदेश भर में एक हजार से ज्यादा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परिवहन सेवाओं की सुविधा नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन 11 अप्रैल 2022 तक होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें