UP Board Exam 2022: छोटे की जगह परीक्षा देने पहुंचा बड़ा भाई, गिरफ्तार
UP Board Exam 2022: छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर उसका बड़ा भाई हाईस्कूल की परीक्षा देने पहुंच गया। हालांकि, उसकी यह चालाकी कामयाब नहीं हो सकी। आंतरिक सचल दल ने छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना रहरा क्षेत्र के गांव जयतोली निवासी छात्र रुखालू के सूरज इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का परीक्षार्थी है।
उसकी बोर्ड परीक्षा का सेंटर नगर के सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी विद्या मंदिर सरस्वती इंटर कॉलेज में है। बताया जा रहा है कि रविवार रात छात्र की तबीयत खराब हो गई। इस पर उसकी जगह बड़ा भाई सोमवार सुबह सेंटर पर चित्रकला विषय की परीक्षा देने पहुंच गया। वह पेपर देने लगा। इस दौरान आंतरिक सचल दल कक्ष में चेकिंग कर रहा था। प्रवेश पत्र से बिलाल के फोटो का मिलान नहीं हुआ तो सचल दल ने उससे पूछताछ की। बड़े भाई ने बताया कि वह नवीं फेल है। चित्रकला का आसान पेपर था इसलिए वह भाई की जगह परीक्षा देने पहुंच गया। प्रधानाचार्य ब्रज गोपाल यादव ने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचे आरोपी बिलाल को पुलिस के हवाले कर दिया। आला अफसरों को भी इस संबंध में अवगत कराया। वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रधानाचार्य की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें