Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 मार्च 2022

Up board exam 2022: लिखित परीक्षा के बाद होगी प्रयोगात्मक परीक्षा



 Up board exam 2022: लिखित परीक्षा के बाद होगी प्रयोगात्मक परीक्षा 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद संपन्न होगी। दरअसल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर की निर्धारित तिथि पर प्रयोगात्मक परीक्षा कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के चलते संपन्न नहीं हो पाई। ऐसे में बोर्ड ने लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में प्रयोगात्मक परीक्षा 12 अप्रैल के बाद संपन्न होंगी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक कराई गई है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लिखित परीक्षा से पहले ही प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करा ली जाती थी। इस बार शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद रहे और फिर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के चलते प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो पाई। ऐसे में अब लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। 

शैक्षिक कैलेंडर की निर्धारित तिथि पर ही शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2021-22 का शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया था। इसमें यूपी बोर्ड सत्र 2022 की परीक्षाएं मार्च के चौथे सप्ताह से शुरू होने की तिथि निर्धारित थी। अब बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही शुरू हो रही हैं। बस प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाई। जो अब लिखित परीक्षा के बाद संपन्न होगी। 

पुरानी कापियों पर होगी परीक्षा 

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों में कापियां भेज दी थीं। लेकिन उसी दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ लिया। ऐसे में शासन ने बोर्ड परीक्षा न कराने का फैसला लिया। इसके चलते कापियां बची रह गईं। अब यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि पुरानी कापियां जो बची हैं। उन कापियों को इस बार की बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल किया जाए। 

परीक्षा कार्यक्रम हुआ लीक, आननफानन हुई प्रेस कांफ्रेंस

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम मतगणना के बाद जारी करने वाला था। लेकिन मंगलवार दोपहर से ही परीक्षा कार्यक्रम वायरल हो गया। परीक्षा कार्यक्रम कई वेबसाइट पर चलने लगा। इसके बाद बोर्ड ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। निदेशक विनय कुमार पांडेय ने हालांकि परीक्षा कार्यक्रम लीक होने की बात से इंकार किया है। 

आयोग को पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा के केंद्र निर्धारण में होगी कठिनाई 

यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा के केंद्र निर्धारण में दिक्कत आ सकती है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में है। जबकि 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है।ऐसे में आयोग मुख्य परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड के जिन स्कूलों को केंद्र बनाने वाला था, उन्हें अब केंद्र बनाने में कठिनाई होगी। हालांकि आयोग ने अभी तक केंद्र निर्धारित नहीं किए थे। ऐसे में आयोग अब जिला प्रशासन से नाम लेकर उन स्कूलों को केंद्र बनाए जाएंगे, जहां बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगीं। 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें