UP Board Exams 2022: 10वीं, 12वीं की परीक्षा की तिथियों को लेकर नहीं मिल पा रही है स्पष्ट जानकारी, जानिए कितनी हो पायी है यूपीएमएसपी की ओर से इन एग्जाम की तैयारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडियट के एग्जाम की तैयारियां पूरी कर ली हैं लेकिन परीक्षा की तिथियों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। बोर्ड परीक्षा की समयसारणी जारी न हो पाने के चलते छात्र-छात्राओं के सामने संशय की स्थिति बनी है । हालांकि इन परीक्षाओं को लेकर यह कयास अवश्य लगाए जा रहे हैं कि यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद डेटशीट जारी कर बोर्ड परीक्षा की तिथियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर नजरें बनाए रखें।
परीक्षा में शामिल होंगे कितने छात्र
वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं, बारहवीं परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर को समाप्त होने तक हाईस्कूल के लिए 27 लाख 83 हजार और इंटर के लिए 23 लाख 91 हजार छात्रों ने अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है।
मार्च में हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा
कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा अप्रैल के बजाय मार्च में ही आयोजित की जा सकती है। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी होने के तुरंत बाद यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) आदि से जुड़ी सूचनाएं upmsp.edu.in पर देखते रहें।
परीक्षा संबंधित हेल्पलाइन नंबर
साल 2022 में यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। हालांकि बीते दो वर्षों से स्कूल बंद होने की वजह से छात्र-छात्राएं परीक्षाओं को लेकर काफी तनाव में हैं। ऐसे में इस वर्ष यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनकी मदद से विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के हर विषय के सब्जेक्ट एक्सपर्ट से जुड़कर संबंधित विषय के डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड स्टूडेंट्स सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाई जा रही सफलता क्लासेस की मदद भी ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें