UP Lekhpal Recruitment 2022: परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट और क्या इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभी एक बार और देना होगा आवेदन शुल्क, जानें यहाँ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हुए 50 दिन से अधिक का वक्त बीतचुका है लेकिन इसके लिए अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के आधार पर होने वाली यह भर्ती पहले ही अपनेनिर्धारित समय से पीछे चल रही है और अभी तक इसके लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभ्यर्थी निराश हैं। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्तीके लिए अभ्यर्थियों से सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे और इसके जरिये राज्य में लेखपाल के कुल 8,085 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती मेंअभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक परीक्षा में सफल होने के बाद नौकरी मिल जाएगी।
परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट :
राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है की अगले कुछ दिनों के भीतर लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान करदिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव और कोरोना महामारी की वजह से इसके लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं कि जा सकी है। हालांकि, इससंबंध में UPSSSC ने अभी तक कोई भी सूचना नहीं जारी की है। इसलिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
क्या 2 बार जमा करना होगा शुल्क :
इस भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को 2 बार आवेदन शुल्क जमा करना पड़ सकता है। दरअसल आयोग ने PET में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती केलिए 25 रुपये का शुल्क जमा करके आवेदन करने का मौका दिया था। लेकिन, लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को PET के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्टकिया जाएगा और सीमित संख्या में अभ्यर्थियों को इसकी परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य घोषित किए जाएंगे, उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले फिर से शुल्क जमा करना होगा। आयोग ने अभी यह घोषणा नहीं कि है कि उससमय अभ्यर्थियों को कितने रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें