UP: अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापक करेंगे बैठक, यूनिफार्म खरीदने के लिए करेंगे प्रोत्साहित
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में स्कूल यूनिफार्म, जूता-मोजा आदि खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों व पुरातक विद्यार्थियों के साथ बैठक करनी होगी। इसके लिए विभाग ने 14 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इस वर्ष शासन व्यवस्था करने जा रहा है कि पुराने विद्यार्थियों की पूरी यूनिफार्म में फोटो आने के बाद ही अगले सत्र के लिए डीबीटी की धनराशि दी जाए। महानिदेशक अनामिका सिंह ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के लिए 1100 रुपए दिए जा रहे हैं।
जिसमें 600 रुपए में दो जोड़ा यूनिफार्म, 200 रुपए में स्वेटर, 125 रुपए में जूता-मोजा, स्कूल बैग के लिए 175 रुपए खरीदने हैं। प्रधानाध्यापक अभिभावकों को बताएंगे कि वे इससे उपरोक्त चीजें ही खरीदें। इस काम में स्कूल के पुराने विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस वर्ष से निपुण भारत अभियान शुरू किया जा रहा है इसमें 100 दिन रीडिंग अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी भी बैठक में दी जाएगी। इसके अलावा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को भी मुख्याधारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों का सहयोग लिया जाएगा। स्कूलों में सहयोग के लिए पुराने विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं आदि से अनुरोध किया जाएगा। हर स्कूल को एक हजार रुपए इस बैठक के लिए दिए जाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए बीएसए से लेकर एआरपी तक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें