UPHESC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लेंगे ऑनलाइन अधियाचन
राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय पहली बार ऑनलाइन अधियाचन मांगने जा रहा है। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है और अप्रैल के पहले सप्ताह में पोर्टल खोल दिया जाएगा। प्रदेशभर के 172 राजकीय डिग्री कॉलेजों में स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों का ब्योरा प्राचार्य को निश्चित समय में देना होगा।
प्राचार्यों को शपथपत्र देना होगा ताकि बाद में रिक्त पदों पर किसी प्रकार का विवाद न होने पाए। रिक्त पदों की सूचना मिलने के बाद शासन से अनुमति लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती के लिए भेजी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि सॉफ्टवेयर बन रहा है, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिक्त पदों की ऑनलाइन सूचना देने के लिए पोर्टल खुलेगा। प्रदेशभर के राजकीय डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के तकरीबन 600 पद रिक्त होने का अनुमान है। पूर्व में ऑफलाइन आवेदन लेने में समय अधिक लगता था और कई बार कॉलेज वाले पद की सूचना नहीं देते थे। लिएन का भी देना होगा ब्योरा : यदि किसी असिस्टेंट प्रोफेसर का दूसरे विभाग में चयन हो गया है और वह लिएन (धारणाधिकार) पर है तो उसकी सूचना भी देनी होगी। दूसरी सेवा में चयन होने पर लिएन पर अधिकतम दो साल के लिए रहा जा सकता है।
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की भी मांग सूचना
मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार भर्तियों में तेजी आने लगी है। प्रदेश के पांच हजार से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भी रिक्त प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक पदों का ब्योरा 30 मार्च तक मांगा गया है। अपर निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 28 मार्च को लिखे पत्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजने को कहा है। हालांकि चयन बोर्ड दिसंबर में भी सूचना प्राप्त कर चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें