Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 मार्च 2022

UPMSP UP Board 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड इंटर अंग्रेजी का पेपर लीक, निरस्त परीक्षा 13 अप्रैल को


 

UPMSP UP Board 12th Exam 2022: यूपी बोर्ड इंटर अंग्रेजी का पेपर लीक, निरस्त परीक्षा 13 अप्रैल को

UP Board 12th Exam 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी विषय का पर्चा बलिया में लीक होने को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इन जिलों में परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएसð) ब्रजेश मिश्र को निलम्बित कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने यह जानकारी दी है। अंग्रेजी की परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में होनी थी। इस विषय का सीरीज 316 ई-डी और 316-ई -आई का प्रश्नपत्र लीक हो गया। इन पर्चों का मिलान किया गया तो पेपर सही पाया गया। लिहाजा इस सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे, उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई।

किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं : गुलाब देवी

सुबह पेपर लीक होने की जानकारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी निदेशालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसे लेकर गंभीर हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। हम बैठक करके देख रहे हैं कि गड़बड़ी किस स्तर पर हुई है। जहां भी चूक हुई है उसे सुधारा जाएगा। इसकी प्रशासनिक जांच की जा रही है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बलिया के डीआईओएस और प्रधानाचार्य को निलम्बित किया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सभी दोषी सलाखों के पीछे होंगे : प्रशांत कुमार

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि बुधवार को सुबह सवा दस बजे के करीब बलिया के डीएम-एसएसपी को कहीं से सूचना मिली कि दिन की पाली का जो अंग्रेजी का पेपर है, वह लीक हो गया है। प्रारम्भिक परीक्षण करने पर पाया गया कि जो पर्चे लीक हुए हैं, वह सही पेपर हैं। उस सीरीज के प्रश्नपत्र जहां-जहां गए थे, उन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई। बलिया पुलिस के अतिरिक्त एसटीएफ को भी लगाया गया है कि किन परिस्थितियों में पर्चे लीक हुए, कहां से लीक हुए, किस स्तर से लीक हुए। शिक्षा विभाग के स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ व जिला पुलिस को निर्देशित किया गया है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच करते हुए जो भी दोषी व्यक्ति हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

परीक्षा हेल्पलाइन

किसी भी किस्म की जानकारी या समस्या का इन पर समाधान प्राप्त करें

ई मेल-upboardexam2022@gmail.com

फेसबुक- Upboard Exam

व्हाट्सअप- 8840850347

ट्विटर- @upboardexam2022

हेल्पलाइन नंबर प्रयागराज- 18001805310, 18001805312

लखनऊ- 1800806607, 18001806608

फैक्स नंबर- 0522-2237607

परीक्षा अब 13 को

परीक्षा 13 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 8 से 11.15 बजे तक आयेाजित होगी।

इन जिलों में परीक्षा निरस्त हुई

बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा ,आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, रामपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर

इससे पहले भी लीक हुए हैं पेपर

जून 2018 आरक्षी नागरिक पुलिस

मई 2018 ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा के बाद नतीजे भी जारी लेकिन नतीजों में धांधली के चलते लगी रोक

जुलाई, 2017 दरोगा भर्ती परीक्षा

मार्च 2018 यूपीपीसीएल

जुलाई 2018 यूपीएसएसएससी की लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा

सितम्बर 2018 नलकूप ऑपरेटर

अगस्त 2021 पीईटी परीक्षा

अगस्त 2021 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

नवम्बर 2021 यूपीटीईटी

पेपर लीक को लेकर सियासत भी तेज

पेपर लीक को लेकर प्रदेश में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने जहां ट्वीट कर योगी सरकार पर बुलडोजर का कागज चलाने को लेकर आरोप लगाया। वहीं मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर पेपर लीक का जवाबदेह कौन है। दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रदेश पेपर लीक के लिए जाना जाएगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं लेकिन इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बसपा मांग करती है।

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि 15 से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक वाली भाजपा सरकार के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। यूपी के युवा नहीं चाहते कि उनका प्रदेश पेपर लीक जैसी चीजों के लिए जाना जाए। सरकार को इस दिशा में गंभीर व टिकाऊ कदम उठाने होंगे।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें