UPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के प्रवेश पत्र जारी किए गए
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च को प्रस्तावित स्क्रीनिंग परीक्षा के प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिए। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र और अनुदेश डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दो फोटो व आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर उपस्थित हों। परीक्षा 11 से एक बजे की पाली में प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के केंद्रों पर होगी।
साक्षात्कार आज से होंगे
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार बुधवार से हिन्दी विषय से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 47 में से लगभग आधे विषयों के साक्षात्कार रोलनंबर के अनुसार जारी कर दिया है। हिंदी के 162 पदों के लिए 652 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें