UPTET Result 2021 : योगी सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा, updeled.gov.in पर इस Direct Link से चेक कर सकेंगे यूपीटीईटी रिजल्ट
UPTET Result 2021 , updeled.gov.in : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। कामकाज का बंटवारा होने के बाद अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है। इस सप्ताह रिजल्ट कुछेक दिनों के भीतर रिजल्ट जारी होने की पूरी उम्मीद है। नतीजे जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की व रिजल्ट दोनों एक साथ जारी कर सकता है। करीब 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गुस्साए अभ्यर्थी
रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले चुनाव, फिर परिणाम, उसके बाद विभागों का बंटवारा... उसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। भर्तियों की बात बाद में करें, पहले यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होना चाहिए। यह परीक्षा तीन सालों से लटकी हुई है।
@thisissanjubjp bhaiya #uptet ka result jaldi nikalwa dijiye pls.#Uptetresult @myogiadityanath @CMOfficeUP
— Dharmesh Rajput (@Dharmes82207278) March 28, 2022
यूपीटीईटी में अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी और ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी तय किए गए हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद यूपीटीईटी कट ऑफ जारी की जाएगी।यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।
UPTET Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर समेत सभी डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें