इविवि: बैक पेपर के लिए आवेदन 25 से
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में द्वितीय परीक्षा (बैक पेपर), इम्प्रूवमेंट, ईयर बैक परीक्षा के लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। छात्रों को निर्धारित काउंटर पर 29 अप्रैल तक जमा करना होगा। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक एके कनौजिया की ओर से नोटिस जारी कर दी गई है। जारी नोटिस के अनुसार एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमएड, बीएड, एमबीए आरडी, एलएलएम, एमवोक व एमटेक प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं, जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह हैं, वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित विभाग में जमा कर दें।
एलएलबी, एमसीए, बीसीए, बीवोक, बीए फैशन डिजाइन, बीए मीडिया स्टडीज प्रथम, चतुर्थ एवं षस्टम सेमेस्टर तथा बीटेक व बीएफए प्रथम, चतुर्थ, षष्टम एवं अष्टम सेमेस्टर के छात्रों को भी निर्धारित शुल्क के साथ 25 से 29 अप्रैल तक संबंधित विभाग में आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया है। बीएलएलबी प्रथम, चतुर्थ, षस्टम, अष्टम एवं दशम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं, जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह हैं। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ 25 से 29 अप्रैल तक जमा कर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें