यूपी पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए 30 तक आनलाइन आवेदन का मौका, जानिए कब होगी प्रवेश परीक्षा
एक ओर जहां आनलाइन यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चल रही है वहीं आवेदन की संख्या में कमी के चलते एक बार फिर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई थी। पहले 15 अप्रैल तक आवेदन करना था। इसके पीछे तर्क भले दिया जा रहा हो कि युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए ऐसा किया जा रहा, लेकिन ऐसा नहीं है।
आवेदन की संख्या कम होने के कारण अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब तक मात्र दो लाख युवा ही आनलाइन आवेदन किए हैं। बढ़ी तिथि का लाभ लेने के लिए युवा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल कर दी गई है। ऐसे में युवाओं को आवेदन का अधिक अवसर मिल जाएगा।
संभावित तिथियां
संयुक्त पलीटेक्निक परीक्षा 6 से 12 जून
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल
प्रवेश पत्र जारी- 29 मई
परिणाम- 17 जून
काउंसिलिंग- 20 जून से 15 अगस्त
उत्तर कुंजी जारी- 13 जून
पालीटेक्निक पर एक नजर
सरकारी पालीटेक्निक संस्थान- 154
सहायता प्राप्त संस्थान- 19
निजी संंस्थान- 1127
कुल सीटें
ए ग्रुप- 1,12442
बी से के ग्रुप- 7085
फार्मेसी- 1,5153
संस्थानों में खाली हैं पद : प्रवेश प्रक्रिया के बीच खाली पदों को लेकर भी आवाज उठने लगी है। अतिथि शिक्षकों के सहारे पढ़ाई चल रही है जिससे कोर्स भी अधूरा रहता है। इसे लेकर कई बार शासन को पत्र भेजा गया, लेेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सहायता प्राप्त संस्थानों में रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है।
संस्थान-स्वीकृत पद-रिक्त
लखनऊ पालीटेक्निक लखनऊ- 46-40
हीवेट पालीटेक्निक लखनऊ- 53-27
फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली- 26-11
एडीकेएम पालीटेक्निक मथुरा- 43-17
पीएमवी पालीटेक्निक मथुरा- 43-35
आरबी पालीटेक्निक आगरा- 14-09
आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर- 16-06
गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर- 49-27
देवनगरी पालीटेक्निक मेरठ- 45-19
डीजी पालीटेक्निक बड़ौत- 31-22
हंडिया पालीटेक्निक हंडिया- 36-31
आइईआरटी इलाहाबाद- 239-177
टाउन पालीटेक्निक बलिया- 25-17
चंदौली पालीटेक्निक चंदौली- 41-35
एमजी पालीटेक्निक हाथरस- 60-55
जेएल नेहरू पॉलीटेक्निक महमूदाबाद- 43-30
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें