इविवि : दाखिला कराने वाली एजेंसी के लिए आवेदन आज से
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक, एलएलबी और आईपीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन के लिए आवेदन शुरु होगा। एजेंसी के लिए 21 दिन तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद एजेंसी के लिए ट्रेंडर खोले जाएंगे। एजेंसी के चयन के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
उम्मीद है कि मई के तीसरे सप्ताह से पीजी, एलएलबी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरु हो जाएंगे। विदित हो कि नए सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी के तहत प्रवेश होगा। इसके लिए सात अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरु है। जबकि के्रट, परास्नातक, एलएलबी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया विश्वविद्यालय संचालित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें