टीसी और आधार में अंतर, गुरूजी के लिए दाखिला सिरदर्द
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में दाखिला शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गया है। सबसे बड़ी समस्या है कि अभिभावकों जो टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जा रहे हैं उसमें दर्ज विवरण और बच्चों के आधार में अंतर हैं। जिस कारण नामांकन करने में समस्या हो रही है। टीसी के विवरण को झुठलाते हुए आधार में दर्ज विवरण के आधार पर नामांकन करने का अधिकार शिक्षकों को नहीं है।
आधार में दर्ज विवरण को झुठलाते हुए टीसी में दर्ज विवरण को प्रेरणा पोर्टल स्वीकार नहीं कर रहा है। केवल उन्हीं बच्चों का पंजीकरण हो पा रहा है जिनके टीसी व आधार दोनों में दर्ज विवरण समान हैं। ऐसी स्थित में शिक्षक टीसी के आधार पर विद्यालय की पंजिका में प्रवेश तो कर ले रहे हैं लेकिन प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया जा सकता। कुछ अभिभावक तो टीसी के विवरण को शुद्ध कराने के नाम पर वापस जाते हैं तो नामांकन के लिए वापस नहीं आते। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्रजेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से नामांकन में होने वाली उपरोक्त समस्या का उचित व वैधानिक निदान कराते हुए पत्र जारी करने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें