बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, पहले दिन हुई औपचारिकता
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 271 केंद्रों पर शनिवार से शुरू हो गया। पहले दिन अधिकांश केंद्रों पर औपचारिकता मात्र हुई। डिप्टी हेड एग्जामिनर ने कॉपियां किस प्रकार जांचनी है, यह बताया। बोर्ड से भेजे गए निर्देशों को शिक्षकों को बताया गया। बड़ी संख्या में शिक्षक बीमारी के आधार पर ड्यूटी कटवाने के लिए लाइन लगाए रहे।
प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि जिन शिक्षकों ने चिकित्सा अवकाश के लिए आवेदन किया है उनकी मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाएगी। गलत आवेदन पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। प्रयागराज में नौ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज, भारत स्काउट एंड गाइड, अग्रसेन, केपी, राजकीय बालिका सिविल लाइंस, डॉ. केएन काटजू, सीएवी, केसर विद्यापीठ, क्रास्थवेट इंटर कॉलेज को कॉपी जांचने की जिम्मेदारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें