BU Bhopal Recruitment 2022: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां
BU Bhopal Recruitment 2022: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल ने टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश के अनुसार, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में दो पद नॉन टीचिंग व 49 टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की ओर ट्वीट कर कहा गया है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीयू भोपाल की इस भर्ती में नॉन टीचिंग और टीचिंग पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2022 है।
आगे देखिए रिक्तियों का ब्योरा और आवेदन शर्तें-
नॉन टीचिंग पद - कुल रिक्तियां 2
लाइब्रेरियन -1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन -1
टीचिंग पद - कुल रिक्तियां 49
प्राध्यापक -13
सह-प्राध्यापक-11
सहायक प्राध्यापक-25
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओर से जारी भर्ती नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विश्ववविद्यालय की वेबसाइट bu.bhopal.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजें।
ऐसे करें आवेदन-
वेबसाइट bu.bhopal.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उसके साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों, अंकसूचियों की सत्यापित छायाप्रतियों आदि को लगाएं।
इसके बाद 5 मई 2022 तक कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश -462026 पर जमा करा दें।
ओवदन करने से संबंधित निर्देश पूरे विस्तृत नोटिफिकेशन में देखे जा सकते हैं।
BU Bhopal Recruitment 2022 Notification
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें