CCSU Exam Date Sheet 2022 : चार जुलाई तक चलेंगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं
CCSU Exam Date Sheet 2022 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक रेगुलर द्वितीय-तृतीय वर्ष, स्नातक प्राइवेट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, पीजी प्राइवेट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य, एक्स एवं श्रेणी सुधार परीक्षाएं पांच मई से शुरू होकर चार जुलाई तक चलेंगी। विवि ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जारी कर दिया है।
सात से दस, 11 से दो और तीन से छह बजे तक तीन पालियों में लिए परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड जल्द जारी हो जाएंगे। फाइनल इयर की परीक्षाएं बहुविकल्पीय पैटर्न पर दो घंटे की, जबकि अन्य वर्षों की विस्तृत उत्तरीय तीन घंटे की होंगी। केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
विवि की परीक्षाएं 61 दिन चलेंगी, जिसमें 48 कार्य दिवसों में पेपर होंगे। विवि ने छात्रों को उक्त वेबसाइट से ही परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने और इसी के अनुसार पेपर देने के निर्देश दिए हैं। विवि ने छात्रों से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कार्यक्रम से बचने की सलाह दी है।
एमकॉम, चुनौती मूल्यांकन का रिजल्ट जारी
विवि ने एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर और चुनौती मूल्यांकन का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट पर आज से रिजल्ट देख सकते हैं।
डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
दस केंद्रों पर होंगी एमएड की परीक्षाएं
28 अप्रैल से प्रस्तावित एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दस केंद्रों पर होंगी। परीक्षा के लिए मेरठ में दो, मोदीपुरम, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत में एक-एक और गाजियाबाद में तीन केंद्र बनाए गए हैं।
फॉर्म सत्यापन को मिले दो दिन
विवि ने कॉलेजों को वार्षिक प्रणाली के परीक्षा फॉर्म सत्यापित करने के लिए दो दिन का मौका दे दिया है। ये परीक्षा फॉर्म पहले ही भरे जा चुके हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों ने इन्हें ऑनलाइन सत्यापित नहीं किया। विवि के अनुसार कॉलेज 22-23 अप्रैल को पोर्टल पर फॉर्म सत्यापित कर दें। ऐसा नहीं होने पर छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें