CMAT 2022 : कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की आंसर की जारी, cmat.nta.nic.in पर चेक करें
CMAT 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) की आंसर की जारी कर दी हैं। सीमैट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सीमैट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रॉविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं।सीमैट 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी cmat.nta.nic.in पर अपलोड की गई आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। सूचना के अनुसार, सीमैट की प्रॉविजनल आंसर की उनके रिस्पॉन्स के साथ जारी की गई हैं जिनके आधार पर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। एनटीए ने सीमैट 2022 का आयोजन कम्प्यूटर आधारित मोड से 9 अप्रैल 2022 को कराया था।
आंसर की व दिए गए उत्तरों से नाखुश अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां 21 अप्रैल को शाम रात 11:50 बजे तक ही स्वीकार की जाएंगी। अभ्यर्थियों को 200 रुपए प्रत्येक आपत्ति के हिसाब शुल्क देना होगा। बिना आवेदन शुल्क के आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। साथ ही समय सीमा के भीतर ही आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें