CUET 2022: सीयूईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, अभी तक परीक्षा की तारीख नहीं हुई जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सेंट्रल युनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब आ रही है, लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि एनटीए जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी करेगा। आपको बता दें कि सीयूईटी के माध्यम से स्टूडेंट्स डीयू, जेएनयू, जामिया सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
13 भाषाओं में आयोजित होगा सीयूसेट
सीयूसेट तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई छात्र भाषा में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहता है तो वह फ्रेंच, जर्मन, जापानी, रूसी, बोडो और संथाली सहित 19 अन्य भाषाओं को चुन सकता है।
कैसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं। उसके बाद यहां होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें के टैब पर क्लिक करें। उसके बाद ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें। लॉग इन करें और सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म भरें। यहां जो भी दस्तावेज मांगा जा रहा है उसे अपलोड करें। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें