DSSSB Exam Admit Card 2022 : जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट पीईटी स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी
DSSSB Admit Card 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने जूनियर क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए सेंकेंड टियर पीईटी / स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए सेकेंड टियर स्किल टेस्ट 18 मई से 5 जून तक और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए 24 अप्रैल से 18 मई तक होंगे। उम्मीदवारों उनके परीक्षा केंद्र का पता, तिथि व समय की डिटेल प्रवेश पत्र से मिलेगी।
DSSSB admit card 2022: यूं करें डाउनलोड
- dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- “E-ADMIT CARDS LINK FOR SKILL TEST FOR THE POST CODE 17/21 AND 13/20” के लिंक पर क्लिक करें।
- ‘Second Tier PET/ Skill Test/Online Exam’ के लिंक पर क्लिक करें।
- टियर-1 परीक्षा का रोल नंबर डालें, पोस्ट चुनें और जनरेट बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर DSSSB एडमिट कार्ड आ जाएगा।
DSSSB: दिल्ली जल बोर्ड व DTC समेत कई विभागों में निकली भर्ती
डीएसएसएसबी ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), महिला एवं बाल विकास व दिल्ली आर्काइव्स जैसे विभागों में होनी हैं। रिक्त पदों में मैनेजर (मेकेनिकल), प्रोटेक्शन ऑफिसर, पंप ड्राइवर, फिटर, मोटरमैन, फिटर सुपरवाइजर आदि शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2022 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें