UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई भर्ती में असफल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी
UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई 9534 भर्ती की लिखित परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बहुत जल्द सब- इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर नई भर्ती निकालने वाला है। एसआई के साथ-साथ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) के पदों पर भी भर्ती निकलेगी। यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ दिन पहले इस भर्ती परीक्षा को करवाने के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड बहुत जल्द SI व ASI के 243 पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन शुरू करेगा। इसके अलावा पुलिस विभाग में 5381 नए पदों को भी शासन ने मंजूरी दी है। ऐसे में लिखित परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थियों को मायूस होकर निराश बैठने की बजाय अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। अगले चरण पीएसटी व डीवी के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई। सूची में 36170 अभ्यर्थितों के नाम हैं। यानी लाखों अभ्यर्थी परीक्षा की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
जानें नई SI, ASI भर्ती के बारे में
नई एसआई व एएसआई भर्ती में परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी। इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग में 750-750 अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है।
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है। प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल 26000 भर्ती
इसके अलावा यूपी पुलिस में 26210 कांस्टेबल व 172 फायरमैन भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया चल रही है। बेरोजगार युवा कांस्टेबल पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। एक बार कांस्टेबल बनने के कुछ समय बाद विभागीय परीक्षाओं या सीधी भर्ती मैं बैठकर आप अपना एसआई बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें