BPSC Head Master Recruitment 2022: प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया में आई तेजी
BPSC Head Master Recruitment 2022: बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जिन शिक्षकों की सेवा ट्रेनिंग अवधि से आठ साल पूरी हो चुकी है उन्हें ही इस आवेदन को भरने का मौका दिया गया है।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित है। हालांकि संभावना यह भी है कि इसे आगे कुछ दिनों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। वैसे जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में भी तेजी आ रही है। इसको लेकर आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय, आय, क्रीमी लेयर समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिक्षकों की भीड़ देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्यापक के 6421 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी। अब 21 अप्रैल 2022 तक आवेदन और 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की जा सकेगी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 थी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in या onlinebosc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने को लेकर वसुधा केंद्र और इंटरनेट ढाबा पर दिन भर भीड़ लगी रहती है। इस बार फॉर्म भरने को लेकर जटिल प्रक्रिया अपनाई गई है। अगर 18 मिनट के अंदर फॉर्म नहीं भरा गया तो फिर से दोबारा प्रोसेस करना पड़ता है। प्रारंभिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक किया गया है। गढ़पुरा प्रखंड में अब तक सौ से अधिक शिक्षक आवेदन भर चुके हैं।
हेड मास्टर भर्ती की शैक्षणिक योग्यता:
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना आवश्यक। एससी-एसटी, ईबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को अंक संबंधी शर्त में पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। यानी वह पीजी में 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी बीएड/ बीएएड/ बीएससी एड पास हो।
- 2012 या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें