CBSE term 2 Exam 2022: सीबीएसई परीक्षाओं को सिर्फ एक सप्ताह, कोविड के कारण स्टूडेंट्स कर रहे CBSE exam रद्द करने की मांग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं टर्म-2 की हैं। परीक्षाओं को सिर्फ एक सप्ताह बचा है और सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई परीक्षाएं रद्द करने की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि सीबीएसई की परीक्षाए इस साल महामारी को देखते हुए दो बार कराने का फैसला लिया था।
एक बार पहले टर्म की परीक्षाएं अक्टूबर नवंबर में हो चुकी हैं और दूसरी बार टर्म -2 का परीक्षाएं अब अप्रैल में होनी है। दरअसल एक्सपर्ट द्वारा भी चेतावनी दी जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है। ऐसे में पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनो ंचिंतित है। दिल्ली के स्कूलों में पहले ही शिक्षकों और स्टूडेंट्स की कोविड संक्रमिच होने की खबर आ ही रही है। एक स्टूडेंट अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा है कि देश में कोविड केस बढ़ रहे हैं और सरकार परीक्षाएं करा रही है। यह गैर जिम्मेदाराना है। स्टूडेंट्स भी महत्व रखते हैं।
India has once again started reporting surge in covid 19 cases in that case irresponsible to hold CBSE board exams. Students lives matters. #cancelboardexam2022 #CBSE #COVID19 #PMOIndia
— Arpita oberoi (@oberoi_arpita) April 14, 2022
Teacher and student positive from #COVID19 in Delhi,
— Dark_Giggles🥀🖤✨ (@Bhoomik27985964) April 14, 2022
Dear #CBSE please tell us what are you waiting for.
Let's have a moment to talk about the category of teenagers which no one actually talks about. And that is students with AVERAGE GRADES, like me.
10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म वन परीक्षा या प्रश्न पत्र संबंधी आपत्ति पर स्कूल के माध्यम से परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने टर्म वन की परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान को 20 अप्रैल तक तिथि बढ़ाई है। टर्म वन में मिले अंक से अंसतुष्ट छात्र स्कूल के पास लिखित शिकायत कर सकेंगे। स्कूल उन्हीं आवेदन को भेजेगा, जिनका समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें