Group D Exam 2022 : लाखों अभ्यर्थियों को है इस भर्ती से उम्मीद, जानें परीक्षा की तारीख तथा एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए इसी साल जुलाई के महीने से परीक्षा शुरू हो सकती है। 2019 की शुरुआत में निकलीइस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा लेना होगा। कोरोना महामारी से पहले निकली इस भर्ती मेंमहामारी तथा अन्य विवादों की वजह से काफी विलंब हुआ है। इसलिए अभ्यर्थी इस बार इसके सही समय पर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस भर्ती से जुड़ी है लाखों अभ्यर्थियों की उम्मीद :
ग्रुप D की यह भर्ती देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है और इसके जरिये एक लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। इसभर्ती में हिस्सा लेने के लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और रिक्तियों की संख्या काफी अधिक होने की वजह से इन अभ्यर्थियों को इस भर्ती सेकाफी उम्मीद है। हालांकि, रेलवे द्वारा इस भर्ती में काफी विलंब किये जाने से अभ्यर्थी परेशान हैं और वे इसके लिए जल्द चयन प्रक्रिया आयोजित करकेनौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
परीक्षा की तारीख तथा एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट :
रेलवे ने इस भर्ती के लिए जुलाई से परीक्षा शुरू करने की बात तो कही है, लेकिन परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गईहै। वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे इस भर्ती के लिये परीक्षा की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों के भीतर या NTPC भर्ती के CBT 2का आयोजन पूरा होने के बाद कर सकती है। परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के बाद रेलवे परीक्षा से 10 दिनों पहले अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा कीतारीख तथा शहर की जानकारी दे सकती है। जबकि अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिनों पहले जारी किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध मेंअभी तक रेलवे ने कोई भी सूचना नहीं दी है। इसलिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें