JNVST Class VI entrance exam 2022: नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा इस दिन
जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। जानकारी देते हूए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्रवेशपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रवेशपत्र में परीक्षार्थियों के विद्यालय के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। प्रवेश परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के साथ तीन सेक्शन होंगे। उम्मीदवारों को मानसिक क्षमता के 40 प्रश्नों, अंकगणित सेक्शन से 20 और भाषा सेक्शन से 20 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा जाएगा। मानसिक क्षमता परीक्षण 60 मिनट का होगा और इसमें 50 अंक होंगे। अंकगणित और भाषा की परीक्षा प्रत्येक 30 मिनट की अवधि की होगी। इन दोनों वर्गों में से प्रत्येक में 30-30 अंक होंगे।उम्मीदवार चयन परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें