NEET PG Counseling 2022: जारी हुआ नीट पीजी मॉप अप राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट
NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी मॉप अप राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। मॉप अप राउंड में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी इस राउंड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार यह प्रोविजनल रिजल्ट केवल सांकेतिक है और इसमें बाद में बदलाव किया जा सकता है।
प्रोविजनल परिणाम में उम्मीदवार उन्हें आवंटित की गई सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं। प्रोविजनल रिजल्ट को न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है। हालांकि, परिणाम में किसी भी विसंगति के मामले में MCC DGHS को 21 अप्रैल, 2022 तक ईमेल आईडी mccresultquery@gmail.com पर ईमेल किया जा सकता है।
NEET PG Counselling 2022: मॉप अप राउंड रिजल्ट यूं करें चेक
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अकाउंट लॉग इन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें।
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
एमसीसी ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद और एमसीसी की वेबसाइट से उन्हें आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करें। इसके बिना उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें