RPSC RAS 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र जारी किए
RPSC RAS 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। आरपीएससी आरएएस 2021 की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी व आगामी आरएएस मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर प्रश्नपत्र चेक कर सकते हैं।
आरपीएससी ने जिन विषयों के प्रश्नपत्र जारी किए हैं उनमें सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान पेपर -II, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान पेपर -III, जनरल हिन्दी एवं जनरल अंग्रेजी पेपर-IV प्रमुख हैं। आगे देखिए RPSC RAS Papers के डायरेक्ट लिंक-
RPSC RAS Mains Exam Paper -III
आरपीएससी सहायक आचार्य (होम साइंस) का रिजल्ट घोषित:
आरपीएससी के नोटिस के अनुसार, सहाय आचार्य भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन दिनांक 28-09-2021 को किया गया था। इस परीक्षा के परिणाम स्वरूप सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार के बाद कुल 15 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है।
आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूरी तरह से भरकर उसके साथ सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति के साथ आयोग कार्यालय में 18 अप्रैल को शाम 6 बजे तक आयोग कार्यालय में जमा करा दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें