Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

UP BEd JEE 2022; दो दिन में 25 हजार अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण, छह जुुलाई को होगी परीक्षा



 UP BEd JEE 2022; दो दिन में 25 हजार अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण, छह जुुलाई को होगी परीक्षा

शासन से बीएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी है। शासन से मिले शेड्यूल के मुताबिक विवि ने विज्ञापन जारी कर 18 अप्रैल से आनलाइन आवेदन शुरू किए थे। विवि के मुताबिक दो दिन में ही आनलाइन 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तेजी से हो रहे पंजीकरण को लेकर विवि खुश हैं। वहीं पूरे दिन बनाई गई हेल्पलाइन व कंट्रोल रूम में जानकारी के लिए आवेदकों के फोन आते रहे। हालांकि इस दौरान कहीं से कोई समस्या सामने नहीं आई।

बता दें कि 18 अप्रैल की सुबह से विवि ने बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के फार्म आनलाइन कर दिया था। पहले दिन 10 हजार से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया जबकि दूसरे दिन मंगलवार को 15 हजार से अधिक पंजीकरण हो गए। आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कहना है कि 2019 में भी विवि ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई थी। तब छह लाख से अधिक आवेदन आए थे। इस बार उम्मीद है कि यह आंकड़ा उससे पार जाएगा।

आज अनुशासन समिति के समक्ष पेश होंगे बीटेक छात्र:  रुविवि के मुख्य छात्रावास में बीती 31 मार्च को शराब पीकर तोड़फोड़ और सुरक्षा प्रभारी से हाथापाई के मामले में तीन बीटेक छात्रों पर क्या कार्रवाई होनी है इसका फैसला आज होगा। अनुशासन समिति के समक्ष हास्टल से निकाले गए तीनों छात्र अपना अभिभावकों के साथ आज पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे।बता दें कि बीती 31 मार्च की रात को मुख्य हास्टल के छात्रों ने स्कालरशिप के रुपयों से दारूपार्टी करके जमकर उत्पात मचाया था। यही नही नशे में हास्टल का फर्नीचर भी तोड़ दिया था। रोकने पहुंचे विवि के सुरक्षा प्रभारी से भी हाथापाई कर दी थी। 

जिन तीन कमरों में छात्रों की दारू पार्टी चल रही थी, उनको हास्टल से निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही विभागाध्यक्षों को सस्पेंशन के लिए पत्र लिख दिया गया है। इस मामले में मैकेनिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र प्रशांत कुमार, अमन राज और आदित्य त्यागी को सुरक्षा प्रभारी से हाथापाई करने की कोशिश की थी। इन छात्रों को नोटिस जारी कर 20 अप्रैल को अभिभावकों के साथ अनुशासन समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया था। दी। बुधवार को चीफ प्राक्टर, डीएसडब्ल्यू, आइटी डीन, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष, मुख्य हास्टल वार्डन और हास्टल प्राक्टर के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें