Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

UP Board Exam 2022 Result: मुफ्त में मिलेंगे गणित में 5, लेखाशास्त्र में 10 नंबर


 

UP Board Exam 2022 Result: मुफ्त में मिलेंगे गणित में 5, लेखाशास्त्र में 10 नंबर

UP Board Exam 2022 Result: यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। बोर्ड के विषय विशेषज्ञों की गलती से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राओं को मुफ्त में नंबर मिलेंगे। कोरोना के कारण कम किए गए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाने के कारण बोर्ड ने परीक्षकों से सभी परीक्षार्थियों को समान अंक देने का निर्देश दिया है। इंटर के 12 जबकि हाईस्कूल के सात मुख्य विषयों में कोर्स के बाहर से प्रश्न पूछे गए थे।

इंटर हिन्दी के पेपर कोड 301 डीएल में एक नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न के एक की बजाय तीन विकल्प सही थे। सामान्य हिन्दी के पेपर कोड 302 डीपी में पांच नंबर के प्रश्न में ध्रुवयात्रा के स्थान पर ध्रुवतारा कहानी छप गया था। इसके लिए सभी बच्चों को नंबर मिलेंगे। इसी प्रश्नपत्र के कोड संख्या 302 डीआर में पांच नंबर के प्रश्न कोर्स के बाहर से थे। गणित में पेपर कोड 329 एफपी में दस, 324 एफएफ में सात, एफएच में तीन, एफआई में पांच, व जेडबी में चार जबकि संस्कृत के पेपर कोड 303 डीडब्ल्यू में 16 नंबर, 303 डीवाई में 10 नंबर, 303 डीवाई में तीन, 3030 डीजेड में एक, 303 ईए व 303 ईबी में पांच नंबर के सवाल पाठ्यक्रम के बाहर से थे।

अर्थशास्त्र में पेपर कोड 329 एफपी में 10, प्राविधिक कला 336 में 16, रसायन विज्ञान 247 जीएल में छह, 347 जीएम में तीन नंबर मिलेंगे। जीव विज्ञान में पेपर कोड 348 जीटी में 12.5, 348 जीएस में पांच, 348 जीयू में चार, जीआर में दो, जीक्यू में दो व जीओ में एक नंबर मिलेंगे। लेखाशास्त्र (नया पाठ्यक्रम) में पेपर कोड 349 में 17, व्यवसाय अध्ययन (नया पाठ्यक्रम) पेपर कोड 350 में 25 जबकि व्यापारिक संगठन एवं पत्र लेखन पेपर कोड 622 में 12 नंबर मिलेंगे।

12वीं के इतिहास में 44 व नागरिक शास्त्र में 34 नंबर

प्रयागराज। सबसे रोचक मामला 12वीं के इतिहास का है। इसमें पेपर कोड 321 ईपी में 100 में से 44 नंबर मुफ्त मिलेंगे। यानि परीक्षार्थी खाली कॉपी भी छोड़कर आया तो पास हो जाएगा। पेपर 321 ईएल में पांच, 321 ईएम में दो, 321 ईएन में पांच, 321 ईके में 10 नंबर मिलेंगे। इसी प्रकार नागरिक शास्त्र पेपर कोड 323 एफडी में 34, 323 ईवाई में 15, 323 एफसी में नौ व भूगोल 322 ईटी में छह नंबर मिलेंगे।

10वीं संस्कृत में 33 नंबर मुफ्त मिलेंगे

प्रयागराज। हाईस्कूल संस्कृत पेपर कोड 818 एएस में 33, 818 एआर में दस, 818 एक्यू में आठ, 818 एपी में तीन, 818 एटी में दो, 818 एयू में चार नंबर मिलेंगे। गणित पेपर कोड 822 एएक्स में दो, 822 एवाई में चार व 822 बीए में चार, गृह विज्ञान पेपर कोड 823 बीसी में छह व 823 बीडी में छह नंबर मुफ्त मिलेंगे। हिन्दी 801 एडी में दो, विज्ञान पेपर कोड 823 बीजे में एक, सामाजिक विज्ञान पेपर कोड 825 बीवाई में नौ, 825 सीए में छह, 825 सीडी में चार जबकि कम्प्यूटर पेपर कोड 836 में दस नंबर मिलेंगे।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें