Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

UPSC CAPF Physical Exam 2022: जानें- कैसे होगा फिजिकल टेस्ट, यहां पढ़ें डिटेल्स



 UPSC CAPF Physical Exam 2022: जानें- कैसे होगा फिजिकल टेस्ट, यहां पढ़ें डिटेल्स

UPSC CAPF AC Physical Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) 2022 में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो  चुकी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं फॉर्म भरने का तरीके और फिजिकल टेस्ट के बारे में।

UPSC CAPF AC 2022 registration: ऐसे करना है आवेदन 

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- 'Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2022 '  लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  पहले "Part-I Registration भाग- I पंजीकरण" लिंक  पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  फिर  "Part-I Registration भाग- I पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- फॉर्म को सबमिट करें।

UPSC CAPF AC Physical Exam 2022:

लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC CAPF AC PST 2022

ऊंचाई:

पुरुष  - 165 cm

महिला - 157 cm

छाती

पुरुष - 50 cm

महिला - 46 cm

UPSC CAPF AC PET 2022

100 मीटर रेस

पुरुष - 16 सेकंड

महिला - 18 सेकंड

800 मीटर दौड़

पुरुष - 3 मिनट 45 सेकंड

महिला - 4 मिनट 45 सेकेंड

लम्बी कूद

पुरुष - 3.5 मीटर 3 मौके

महिला - 3.0 मीटर 3 मौके

शॉट पुट (7.26 किग्रा.)

पुरुष - 4.5 मीटर

महिला - NA

ऐसा होगा इंटरव्यू

मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें 150 अंक होंगे।लिखित परीक्षा औरइंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इस दिन होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 07 अगस्त 2022 को परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दो पेपर शामिल होंगे। पेपर I सुबह 10 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक तक आयोजित किया जाएगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें